मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से नेत्र शिविर का किया आयोजन

मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से नेत्र शिविर का किया आयोजन
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
जनपद कन्नौज के सिटी फर्नीचर तिर्वा रोड नसरापुर में मदर टेरेसा फाउंडेशन जनपद कन्नौज डॉ जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा फेको विधि से निशुल्क बिना चीरा बिना डालता कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र परीक्षण डॉ आशुतोष दीक्षित द्वारा नेत्र रोगियों को नेत्र परीक्षण कर उचित सलाह व रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन व दवाइयां वितरित की गई इस मौके पर मजहर हसन खान राशिद खान प्रीति सिंह सिसोदिया कप्तान सिंह गुफरान खान इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहे