गगहा थाना क्षेत्र के पाजूपार के ग्रामीणों ने गगहा ब्लॉक पर दिया धरना प्रदर्शन

गगहा थाना क्षेत्र के पाजूपार के ग्रामीणों ने गगहा ब्लॉक पर दिया धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट चंद्र प्रकाश मौर्य
गगहा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पाजूपार के ग्रामीणों ने गगहा ब्लॉक पर दिया धरना , धरने में महिलाएं, युवा बुजुर्ग हुए सम्मिलित
दरअसल मामला यह है कि ग्राम प्रधान रोहित कुमार ने पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चिन्हित किया था और सभी पात्र लाभार्थियों का फॉर्म भरकर शासन को भेज दिया किंतु शासन द्वारा जांच में एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई कि ग्राम सभा पाजूपार के सभी पात्र ग्रामवासियों के नाम 5-5 एकड़ भूमि है। जो बिल्कुल ही गलत है ।
जिसको लेकर ग्राम सभा पाजूपार के दलित बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि 5 एकड़ तो दूर की बात है उनके पास 5 डिसमिल भी जमीन नहीं है।
हालांकि इस संबंध में लेखपाल ने पहले ही इस मामले की जांच कर पात्र को भूमिहीन बता चुके हैं।
हालांकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके आवास को काटकर उनके नाम से फर्जी 5 एकड़ भूमि दिखाने का काम किया गया है । जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इसी को लेकर पाजूपर ग्रामीणों ने आज गगहा ब्लाक पर धरना दिया । मामले को संज्ञान में लेते हुए बीडीओ अनिल सिंह ने ग्रामवासियों को 2 दिन का समय देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान पाजूपार के ग्राम प्रधान रोहित कुमार और ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि यह सब सेक्रेटरी कैलाश नाथ चौरसिया की वजह से हो रहा है ।
हालांकि इस दौरान ग्राम प्रधान पाजू पार और सेक्रेटरी कैलाश नाथ चौरसिया के बीच झड़प भी हुई। जिसे बाद में बीडीओ अनिल सिंह ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया । और संबंधित को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।