*तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन

तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन आज।
प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ उठा कर उद्यमी बना जा सकता है।
विजेता छात्रो को पुरस्कृत किया गया।
एस0एन0त्रिपाठी की रिपोर्ट
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन सभागार मे तीन दिवसीय छात्र एवं उद्योग का पारस्परिक संवाद कृषि व्यवसाय प्रबंधन के नवप्रवेशित छात्रों के कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक उत्तर प्रदेश उद्योग डा0 गोविंद राजू थे ।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 डी.आर. सिंह ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर के निदेशक डा0 अतर सिंह एवं पीएसआईटी की प्रबंध निदेशक शैफाली राज थी। मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि छात्र और इंडस्ट्री का लिंकअप बहुत ही अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र सूछम, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित कर सेवा प्रदाता स्वयं बने। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्टार्टअप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जैसी कई योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यमी बन सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ0 सिंह ने कृषि व्यवसाय प्रबंधन के छात्रों से कहा कि आप स्वयं में इतने प्रतिभावान बने कि उद्यमी आपकी सेवा लेने के लिए आपके पास आए ,उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अतर सिंह एवं शैफाली राज ने भी छात्रों से कहा कि स्वयं में आप लोग अपडेट रहें। और नेतृत्व क्षमता के गुण विकसित करें। जिससे भविष्य में मिलने वाली चुनौतियों से आसानी से निपट सकें। कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि व्यवसाय प्रबंधन वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण व्यवसाय के रूप में उभरा है। उन्होंने तीन दिवसीय आयोजन की प्रगति भी अतिथियों को बताई। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि तीन दिवसीय फ्रेशर्स कार्यक्रम के अंत में आए नतीजों के मुताबिक छात्र श्री एजाजुल हक को मिस्टर फ्रेशर तथा छात्रा रानी तिवारी को मिस फ्रेशर के खिताब से कुलपति द्वारा नवाजा गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को कुलपति ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।