प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की किसानों से मुलाकात
 
                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कक्ष दौरे के दौरान विरोध पर बैठे किसानों से मुलाकात की जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुलाकात के बारे में क्या है किसानों की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ दौरे के बीच किसानों से मुलाकात की। 
पीएम से मिलने वाले एक किसान ने कहा कि हमारी मुलाकात गुरुद्वारे के मसले पर हुई। हालांकि, किसी किसान ने कृषि बिल को लेकर चर्चा का जिक्र नहीं किया। बता दें कि कृषि कानून के मसले पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चल रहे किसानों का विरोध प्रदर्शन पिचले 20 दिनों से चल रहा है।
पीएम मोदी के किसानों से मुलाकात के कई मायने निकाले गए
कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट करीब पांच हजार से अधिक सिख परिवार रहते हैं। इनमें से ही कुछ किसानों ने पीएम मोदी से मुलाकात की
दिल्ली की सीमाओं पर जो आंदोलन किसान कर रहे हैं, उनमें अधिकतर संख्या पंजाब-हरियाणा के सिख-पंजाबी किसानों की है, ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाला जा रहा है
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन
कृषि कानून के मसले पर दिल्ली की सीमाओं पर करीब बीस दिन से किसान डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए और पुराना सिस्टम ही चालू रखा जाए। अगर बदलाव करना है तो MSP को कानून का हिस्सा बना दिया जाए।
कानूनों को रद्द करवाने पर अड़े हैं किसान और पिछले 20 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों से बातचीत करना सरकार की एक अच्छी पहल मानी जा रही है
हालांकि, सरकार की ओर से लगातार कृषि कानूनों को किसानों के हित के लिए बताया जा रहा है। किसानों की मांग को देखते हुए सरकार कुछ हदतक संशोधन को राजी हुई है लेकिन किसान पीएम मोदी से मुलाकात कर कृषि कानूनों को रद्द करवाने पर अड़े हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले एक किसान ने बताया की कृषि बिल को लेकर प्रधानमंत्री से अभी हम लोगों की कोई चर्चा नहीं हुई हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक गुरुद्वारे के मामले को लेकर भेंट किए थे।
 
                         
                                 
                                 
                                