लाठी डंडों से पीट-पीटकर किया घायल दबंग हुए रफू चक्कर

लाठी डंडों से पीट-पीटकर किया घायल दबंग हुए रफू चक्कर
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
इंदरगढ़ कस्बे के पटेल नगर तिराहे के पास मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के सामने आपस में टकरा जाने से एक दूसरे से कहासुनी होने लगी विवाद बढ़ता गया
पैदल चल रहे मोनू पुत्र बिंदेश कुमार निवासी महादेवरा की कहासुनी बाइक सवार से हुई वहीं मोनू किसी कार्य हेतु इंदरगढ़ आया हुआ था घर वापस जाते समय तिराहे पर टकरा जाने से कहासुनी हो गई बाइक सवार इंदरगढ़ की तरफ जा रहा था उधर से पैदल आ रहे मोनू से टकरा जाने पर कहासुनी हो गई विवाद बढ़ता गया बोलेरो सवार युवकों ने पैदल चल रहे युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल बाइक सवार बोलेरो सवार मौका पा कर हुए फरार वही ग्रामीणों ने देखा मोनू घायल पड़ा हुआ था इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई हालत को देखते हुए एंबुलेंस कर्मियों ने घायल को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थाना इंचार्ज विमलेश कुमार ने बताया तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी