शातिर अपराधी को एसपी ने किया 6 माह के लिए जिला बदर

शातिर अपराधी को एसपी ने किया 6 माह के लिए जिला बदर
रिपोर्टर बृजमोहन चतुर्वेदी
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के कड़े तेवर देख अपराधियों में बना दहशत का माहौल
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह आज फिर एक शातिर अपराधी को 6 माह के लिए जिले से बदर कर दिया थाना पुलिस को 3 दिन के अंतराल में न्याय की आख्या देने के लिए निर्देश दिया 6 माह के पहले अगर जिले में देखा गया पकड़ा गया तो गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाएगी पुलिस अधीक्षक डॉ एस वीर सिंह का रवैया अपराधियों के प्रति आज ही सख्त दिखाई दे रहा है लगातार जिले में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिससे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके एसपी के नजरें अब उन अपराधियों पर लगी हुई हैं जिनके खिलाफ लूट हत्या डकैती चोरी जैसे बड़े-बड़े मुकदमे दर्ज हैं उन अपराधियों की फाइल तैयार कर उन्हें या तो जेल भेजा जा रहा है या फिर जिले की सीमा से 6 माह के लिए बाहर भेजा जा रहा पुलिस कप्तान ने जालौन कोतवाली के ग्राम जगदेवा निवासी राहुल गुर्जर पुत्र लोकेंद्र के खिलाफ जालौन कोतवाली में चोरी लूट बलबा जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं उसी के चलते 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है पुलिस कप्तान ने कड़ी कार्यवाही करते हुए हिदायत दी जिला बदर किया गया अपराधी अपने समय से पहले जिले में प्रवेश करता है या पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाएगी