किसानो के लिए एडवाइजरी जारी

*किसानो के लिए एडवाइजरी जारी ।
*दवाओं के छिडकाव से खरपतवार नष्ट ।
*खरपतवार खत्म होते ही फसल के उत्पादन में वृद्धि।
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सस्य विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ आशीष कुमा र श्रीवास्तव ने किसान भाइयों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण नितांत आवश्यक है।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि गेहूं की फसल में खरपतवार कृषि की बहुत बड़ी समस्या है खरपतवार ओं के कारण फसल को नुकसान होता है तथा उत्पादन पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि खरपतवार ओं के कारण फसल उत्पादन में 25 से 35% तक की कमी देखी गई है क्योंकि जो पोषक तत्व फसलों को दिए जाते हैं वह पोषक तत्व खरपतवार ले लेते हैं जिससे फसल कमजोर हो जाती है। इसलिए उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि खरपतवार नियंत्रण अवश्य अपनाएं। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि गेहूं में मुख्यतः दो तरह के खरपतवार ओं की समस्या होती है जैसे सकरी पत्ती वाले खरपतवार मोथा,कांस, जंगली जई आदि तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार जैसे बथुआ,सेंजी, कासनी, जंगली पालक, कृष्ण नील, हिरनखुरी आदि। डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि चौड़ी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवार ओं के लिए दवा sulfosulfueron 5 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई के 35 दिन के अंदर छिड़काव करें जिससे किसानों को लाभ होगा। अथवा सकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार ओं के लिए मेट्रिब्यूज़ीन 250 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। उन्होंने बताया की कभी-कभी गेहूं की फसल में केवल सकरी पत्ती वाले ही खरपतवार होते हैं तो इसके लिए किसान भाई isoprotueron 750 ग्राम प्रति हेक्टेयर बुवाई के 20 दिन के अंदर छिड़काव करें और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार ओं के लिए 2,4-डी सोडियम साल्ट आधा किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई के 35 के अंदर छिड़काव करें। डॉ श्रीवास्तव ने किसान भाइयों से अपील किया है कि दवा छिड़कते समय सावधानी जरूर बरतें मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताना पहन कर छिड़काव करें तथा जब तेज हवा चल रही हो तक छिड़काव बिल्कुल ना करें। किसान भाई अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।