*चोरियो पर चोरियां लूट पर लूट

*चोरियो पर चोरियां लूट पर लूट
चोरों के लिए मुफीद जगह बना सुकरौली चौकी का क्षेत्र
सुकरौली पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूर NH28 हाईवे पर स्थित मकान में हुई चोरी
रिपोर्ट सत्यनारायण चौरसिया
Airtel की एजेंसी चलाने वाले अनिल सिंह के मकान में हुई चोरी…
किमती गहनों व अन्य सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ
सुकरौली चौकी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोर घटनाओं को लगातार दे रहे हैं अंजाम…
मगर किसी भी चोरी की घटना का अब तक पुलिस ने नही किया खुलासा क्यों चोरियों का खुलासा करने में कतरा रही प्रशासन आए दिन हो रही सुकरौली चौकी छेत्र मे चोरियां तीन महीने में अनेकों चोरियां हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस चोरियों का खुलासा नही कर पाई
रपट लिखकर मामलों में लीपा-पोती कर देती है चौकी पुलिस…
चोरी की घटनाओं से चौकी क्षेत्र के लोगों का सुख-चैन हुआ गायब…
सुकरौली पुलिस चौकी से सटे भैरो चौराहे का मामला।