आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा एकौना मे स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा एकौना मे स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट प्रधान संवाददाता हरिशंकर त्रिपाठी
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा एकौना मे स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एकौना मे
किया गया। यहां लगभग 80 मरीजों की सेहत जांची गई तथा चिकित्सकों ने परामर्श देने के साथ ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की।
शिविर में आयुर्वेदिक, चिकित्सक सामिल हुए। मरीजों को आयुष चिकित्सा पद्धति से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी भी दी गई। शुभारंभ क्षेत्रीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बकरुआ के डाक्टर डा० सृजन राय ने किया। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुसार आयुष आप के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मकसद लोगों को आयुष की चिकित्सा पद्धति के फायदे के बारे में जागरूक करना है। आयुष की दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। पेट संबंधी रोगियों के इलाज में यह पद्धति काफी कारगर है। इसके अलावा शुगर, ह्दय रोग, बीपी व अन्य रोग के मरीज भी इलाज कारगर है मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने
कहा कि लोगों को इलाज के साथ योग पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। योग को अपनाकर कई तरह की बीमारियों बचा जा सकता है
कारिक्रम मे डा० सृजन राय चिकित्सक फार्मासिस्ट मिस्बाउल्हक फार्मासिस्ट दिनेश मणि भृत्य प्रेमचंद तथा ग्राम सभा के एकौना के विवेकानंद पाण्डेय, विजय बहादुर पाण्डेय , ,कृपाशंकर त्रिपाठी, विभव त्रिपाठी ,देवेश पाण्डेय,सर्वदेव पाण्डेय, मिश्वामित्र पाण्डेय, बाबूराम पाण्डेय ,शिवमूर्ति यादव ,आदि ग्राम सभा के गणमान्य उपस्थित रहे ।