घर से बुलाकर ले जाये गये युवक का मात्र तीन घंटे बाद संदिग्ध अवस्था में शव मिला हत्या किये जाने की आशंका

लखीमपुर-खीरी
घर से बुलाकर ले जाये गये युवक का मात्र तीन घंटे बाद संदिग्ध अवस्था में शव मिला हत्या किये जाने की आशंका
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार
जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी के मोहल्ला लखपेडा निवासी राजन शर्मा उम्र पच्चीस वर्ष पुत्र सुवोध शर्मा को कल शाम चार बजे एक व्यक्ति घर से बुलाकर ले गया था महज तीन घंटे बाद युवक का शव मिलने से मोहम्मदी में सनसनी फ़ैल गयी।
मृतक युवक के मामा सुवोध शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि मेरे भांजे राजन शर्मा को कल शाम गोलू निवासी रामलीला मैदान मोहम्मदी घर से बुला कर साथ ले गया था इसके बाद दो घंटे बाद गोलू की वहन ने सुवोध को फोन करके बताया कि आपका भांजा राजन शाहजहां पुर रोड प्रदीप ढाबे के पास नाले में पड़ा है
— HS LIVE NEWS (@hslivenews) December 8, 2020
होटल से फोन आया है पर जब सुबोध ने होटल वाले का नंबर मांगा तब गोलू की वहन ने फोन आफ कर दिया सुवोध के अनुसार राजन शर्मा एअरटेल पेमेंट बैंक में काम करता था उसके पास प्रतिदिन शाम को सत्तर – अस्सी हजार रुपये का दैनिक कलेक्शन भी होता था ।
पर राजन की जेव से कुछ भी नहीं मिला।और तो और राजन दो एंड्रायड फोन भी रखता था जो उसकी जेब में नहीं मिले बाद में गोलू के पिता ने घर से लाकर पुलिस को दिये हैं।
पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है