एमएलसी चुनाव में सपा नेता समर सिंह गुड्डू ने झोंकी ताकत
 
                एमएलसी चुनाव में सपा नेता समर सिंह गुड्डू ने झोंकी ताकत
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी

उरई जालौन सपा नेता समर सिंह उर्फ गुड्डू ने अपने एमएलसी प्रत्याशी के लिए जनपद जालौन में अपने साथियों सहित झौकी ताकत समर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया एमएलसी नेता यज्ञदत्त शर्मा 20 वर्षों से लगातार पद पर हैं परंतु 20 वर्षों से शिक्षा के लिए जनपद जालौन में कोई कार्य नहीं कराया इस बार हमारे प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह यादव ने सभी वोटों से अपील की मैं जनपद में शिक्षा का नया विस्तार करूंगा
वही उनके समर्थन में सपा पार्टी के नेता समर सिंह ने उन को जिताने के लिए काफी जनसंपर्क किया उन्होंने बताया इस बार स्नातक वोटरों ने ही अपने जनपद और प्रदेश की शिक्षा दिशा बदलने के लिए सपा प्रत्याशी डॉ मानसिंह को काफी मात्रा में वोट दिए समर सिंह ने बताया यह चुनाव जनपद के आगामी चुनाव में दशा बदलेगा यदि सपा प्रत्याशी विजई होते हैं तो हम लोगों का उत्साह वर्धन होगा प्रेस वार्ता में सपा नेता समर सिंह उर्फ गुड्डू पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र पाल सिंह जिला सचिव राजकुमार यादव सेक्टर प्रभारी चुर्खी सर्वेश पाल सुर्खी दिग्विजय सिंह ग्राम प्रतिनिधि चुर्खी अशोक विश्वकर्मा समाजसेवी हरि हर सिंह मुसमरिया समाजसेवी ने लगाई ताकत
 
                         
                                 
                                 
                             
                             
                            