धनतेरस पर सजा बाजार बिक्री की लगाए आश

हसेरन
धनतेरस पर सजा बाजार बिक्री की लगाए आश
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन कस्बे में धनतेरस पर दुकानदारों ने दुकानों को सजा लिया वही बिक्री ना
होने पर बिक्री की आस लगाए बैठे दुकानदार धनतेरस धन की लक्ष्मी पर दुकानों पर सजावट दिखी धनतेरस पर बर्तन मोमबत्ती दीपक गणेश लक्ष्मी फोटो की दुकानें बाजार में सजी हुई
है वही खील खिलौना लहिया की दुकानें भी सजाई गई है त्यौहार का बाजार दुकानदारी ना होने से फीका पड़ता जा रहा है कोरोना काल के संकट में लोगों के पास पैसा नहीं है धान की फसल की बिक्री भी
सही लागत मूल्य पर नहीं बिक रही है जिससे किसानों के पास पैसा नहीं है वही दुकानदार आस लगाए बैठे हुए हैं वहीं दुकानदारों ने बताया दुकानों पर सन्नाटा पसरा है जबकि दीपोत्सव त्यौहार के 2 दिन शेष रह गए हैं