आठ महीने से बार्डर सील भारतीय नागरिकों का नेपाल जाना बंद फिर भी धड़ल्ले से हो रही है तस्करी

लखीमपुर-खीरी
आठ महीने से बार्डर सील भारतीय नागरिकों का नेपाल जाना बंद फिर भी धड़ल्ले से हो रही है तस्करी वाइको,ट्रेक्टर ट्रालियों से नेपाल को तस्करी जारी।
रिपोर्ट देवेंद्र कुमार
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर-खीरी की नेपाल राष्ट्र से सटी सीमा पर नहीं रुक रही तस्करी जवकि विगत आठ माह से दोनों देशों के बीच सीमा पूरी तरह सील है।
नेपाल ने भारत से सूती कपड़े, पेट्रोलियम उत्पाद, नमक व सब्जी जैसी आवश्यक चंद बस्तुओ के नेपाल में भारत से आपूर्ति हेतु भारत से लगी सीमा पर कुल दस नाके खोले हैं जिन से होकर आवश्यक बस्तुओं की नेपाल को सप्लाई की जारही है वहीं कोरोना के वहाने भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश पर पूरी तरह बैन लगा हुआ है।
लेकिन इसके बाबजूद नेपाली नागरिक बडी संख्या में भारतीय आधार कार्ड दिखा कर बैध, अबैध चोर रास्तो से सीमा पार कर भारत मे प्रवेश कर दिल्ली , मुम्बई,बेंगलौर,गुजरात,आदि स्थानों पर जा रहे हैं।
जनपद के तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के रन
तिकोनिया क्षेत्र से सीमा सील होने के बाबजूद वाइको,ट्रेक्टर ट्रालियों से खाद व अन्य सामान की भारत से तस्करी की वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं वहीं ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि मरिया घाट, रन नगर आदि के रास्ते नेपाल की तरफ से चायनीज मटर, प्रतिवंधित पाकिस्तानी मेवा ,अखरोट,छुहारा,वादाम, आदि की भी भारत को तस्करी की जा रही है।