भारत ने एक दिन में गिन डाले 64 करोड़ वोट’, एलन मस्क ने अमेरिकी वोटिंग सिस्टम को लगाई लताड़

‘भारत ने एक दिन में गिन डाले 64 करोड़ वोट’, एलन मस्क ने अमेरिकी वोटिंग सिस्टम को लगाई लताड़*
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने भारतीय इलेक्शन प्रोसेस की तारीफ करते हुए अमेरिकी इलेक्शन सिस्टम को लताड़ लगाई और उन्होंने भारत में हुए लोकसभा चुनाव को सराहा है।
कैलिफोर्निया राज्य में वोटों की गिनती में देरी पर कटाक्ष करते हुए, अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने तारीफ करते हुए कहा, कि भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की। इस साल जून में हुए लोकसभा चुनाव में भारत में सिर्फ एक दिन में 64 करोड़ से ज्यादा वोट गिने गये और उससे भी खास बात ये थी, कि लोकसभा चुनाव में दोपहर होते होते एक समझ आने लगी, कि किस पार्टी को करीब करीब कितनी सीटें मिलने जा रही हैं।
न्यूजवीक के एक लेख के मुताबिक, छह हफ्ते की अवधि में आयोजित किए गए भारत चुनाव में 642 मिलियन, यानि करीब 64 करोड़ से ज्यादा वोट डाले गए थे और चंद घंटों में सभी वोटों की गिनती हो जाने से शाम होते होते स्पष्ट चुनावी नतीजे सामने आ गये थे।
लेकिन, आपको हैरानी होगी, कि अमेरिका में 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में भले ही डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन कैलिफोर्निया राज्य अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है, जिससे कई लोग हैरान हैं कि इस देरी के पीछे क्या कारण है?
रविवार को एलन मस्क ने एक्स पर न्यूजवीक का एक लेख शेयर किया, जिसमें बताया गया है, कि कैसे भारत ने 24 घंटे के भीतर 600 मिलियन से ज्यादा वोटों की गिनती करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कैलिफ़ोर्निया में वोटों की गिनती के लिए अपनाई जाने वाली सुस्त प्रक्रिया पर भी कटाक्ष किया। मस्क ने एक्स पर लिखा, “भारत ने 1 दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की। कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर रहा है।”