महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत
*गोला गोरखपुर*
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
गोला नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक कालीचौरा निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मौत हो गई, बहन के मौत की सूचना पाकर पहुंचे भाई ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जनकारी के अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ढखवा बाजार निवासी उपेंद्र पासवान ने थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी बहन प्रीती पासवान की शादी थाना क्षेत्र के कालीचौरा मे कुलदीप पासवान पुत्र महेंद्र पासवान से वर्ष 2018में हुई थी। बहन के पति व ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे।वह जब भी घर आती थी इस बात को बताती थी। बुधवार को मुझे सूचना मिली की बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। मृतक का पति अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है घर पर दो देवर व सास-ससुर हैं तथा दो पुत्री पीह व रिशू हैं।