गौरी गणेश और आयुध पूजन के साथ प्रारंभ हुआ 210 साल पुराना एकौना रामलीला

गौरी गणेश और आयुध पूजन के साथ प्रारंभ हुआ 210 साल पुराना एकौना रामलीला
आयुध पूजन के साथ रामलीला का हुआ श्री गणेश
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना मे आज आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से रामलीला का शुभारंभ हो गया है
यह रामलीला अपने आप एक गौरवपूर्ण इतिहास रखता है ग्राम सभा के एकौना का राम लीला लगभग 210 साल पुराना है।
जो हमारे पुरखों द्वारा स्थापित किया गया है।
कई पीढ़ियों से इस परंपरा का निर्वहन होता आ रहा है।
इसी क्रम में आज 3/10/2024 को गौरी गणेश और आयुध पुजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ
सर्वप्रथम आचार्य हरिशंकर त्रिपाठी द्वारा वैदिक मन्त्रों द्वारा भगवान गणपति और जगत जननी मां गौरी का पूजन किया गया उसके बाद जगत कल्याण की भावना से ओत-प्रोत होते हुए आयुध पुजन किया गया
इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण का संचार करते हुए भक्तों ने प्रभु श्रीराम जी का जय-जयकार किया जिसकी ध्वनि से नभ मण्डल गुंजने लगा ।