गरीब की पहुँच से बाहर निकल रहा है सब्जी लहसुन प्याज़ हरा धनिया

*गरीब की पहुँच से बाहर निकल रहा है सब्जी लहसुन प्याज़ हरा धनिया*
*जनपद देवरिया में अब प्याज़ के दाम आसमान छूने लगे हैं कुछ दिन पहले तक जो प्याज़ 30 रुपये व 40 रुपये था आज उसका दाम 60-70 रुपये पहुँच गया है गरीब की हांडी चढ़ना हुए मुश्किल गोभी 80 से 120 रुपये किलो हरा धनिया 300 से 400 रुपये किलो लहसुन 280 से 350 रुपये किलो बिन्स 50 से 80 रुपये किलो खीरा 40 से 60 रुपये किलो तक पहुंचा है ।
ऐसे में मध्यम वर्ग लोगों की थाली में सब्जी पहुंचना बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है।
हमारे संवाददाता जब बाजार में उपस्थित के लोगों की बातचीत की लोगों ने बताया कि कमरतोड महंगाई ने लोगों की खुशी और त्योहारो की रौनक समाप्त कर दीया है ।