आखिर कब आएगी बिजली

आखिर कब आएगी बिजली
आखिर कब आएगी बिजली यही एक दुसरे से पुछ रहे हैं उपभोक्ता लेकिन जिम्मेदार फोन उठाने को तैयार नहीं
ममला उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के रूद्रपुर तहसील अन्तर्गत आने वाले पचलंगी पिंडर का है
जहां लाइट आने – जाने का कोई निश्चित समय सीमा नहीं है ।
जिससे पचलडी पिंडर के उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं से रुबरु होना पड़ता है।
यहां लगभग दिन में दो चार बार विजली के तार गिरने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
उपभोक्ताओं द्वारा फोन करने पर किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी द्वारा उनका फोन रिसीव नहीं किया जाता है ।
इस बात की सत्यता जानने के लिए HS LIVE NEWS टीम द्वारा क्षेत्रीय J E
X N. तथा SDO को कइ बार फोन किया गया लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव करने की तकलीफ़ नहीं उठाई ।
अब ऐसे में गौरतलब है की
की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और उर्जा मन्त्री के निर्देश की शहरी क्षेत्रों में 20से24घण्टे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18घण्टे बिजली आपूर्ति के दावे इन गौर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कारण हवा हवाई साबित हो रहे हैं
और प्रदेश सरकार की क्षवि को धुमिल कर रहे हैं ।
यदि शासन के जिम्मेदार लोग जल्द ही इन अधिकारियों और कर्मचारियों के उपर अंकुश नहीं लगायेंगे तो जनता के बिच इसका गलत संदेश जाएगा ।
अब देखना है की शासन और सत्ता में बैठे माननीय कैसे इन अधिकारियों और कर्मचारियों के मनमाने पन पर अंकुश लगाकर अपने दिये गये शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हैं ।