थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस।
आज दिनांक 27-7-2024 को नायब तहसीलदार रुद्रपुर श्री शिवेन्द्र की अध्यक्षता तथा थाना प्रभारी वेद प्रकाश के निर्देशन व दरोगा विनय सिंह की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें कुल सात आवेदन आये जो सभी राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे। जिनमें चार का निस्तारण सक्षम अधिकारियों ने अपने कार्य कुशलता से निष्पक्षता पूर्वक समाधान करा दिया तथा तीन मामले को राजस्व के सम्बन्धित अधिकारी को मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतू सौपने हुए उचित दिशा निर्देश भी दिया।
इस समाधान दिवस पर थाने के सभी स्टाफ व राजस्व विभाग के सम्बन्धित लेखपाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें तथा पीड़ित को न्याय दिलाने के प्रयास में तत्पर भी।