जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित*
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
*देवरिया, 23 जुलाई।* जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने नए उद्योगों की स्थापना के लिए लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य राजस्व अधिकारी उद्योग स्थापना के लिए अपनी भूमि का विक्रय करने को तैयार बड़े काश्तकारों की सूची तैयार की जाये। यदि कोई उद्यमी निवेश के लिए भूमि की मांग करेगा तो उसे ऐसे काश्तकारों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने नये इंडस्ट्रियल इस्टेट की स्थापना की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में पार्क के सुंदरीकरण का मुद्दा उठा। डीएम ने उद्यमियों से सीएसआर फंड से कार्य कराने का अनुरोध किया। पार्क के अंदर बेंच, गेट व हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी। डीएम ने औद्योगिक आस्थान में नालों की नियमित सफाई के लिए ईओ नगर पालिका देवरिया को निर्देशित किया। उद्यमियों ने उसरा बाजार स्थित इंडस्ट्रियल पार्क की चहारदीवारी निर्माण करने का प्रकरण उठाया, जिस पर डीएम ने यूपीसीडा को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अस्थायी समाधान के तौर पर इंडस्ट्रियल पार्क का सीमांकन करा कर तार से फेंसिंग किया जाए।
उपयुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने बताया कि राजकीय प्रसार एवं प्रशिक्षण केंद्र पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा एक ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है। इसके लिए सलेमपुर में भूमि चिन्हित कर ली गई है।
डीएम ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, तथा ओडीओपी जैसी विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आवेदन के सापेक्ष लोन निर्धारित समय अवधि में उपलब्ध कराया जाए, जिससे लोगों को स्वरोजगार प्राप्त करने में सरलता हो। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पोर्टल की मॉनिटरिंग स्वयं करें। यदि निवेश से संबंधित कोई भी प्रकरण निर्धारित समय सीमा से आगे गया तो उत्तरदायित्व तय कर कार्रवाई की जाएगी।
इससे पूर्व बैठक के प्रारंभ में उद्यमियों ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया। बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी, उद्यमी शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल, संजीव अरोड़ा, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, ईओ नगरपालिका संजय तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।