एकौना थाना में भारतीय न्याय संहिता के प्रति जागरूकता हेतू बैठक सम्पन्न।

ऐकौना थाना में भारतीय न्याय संहिता के प्रति जागरूकता हेतू बैठक सम्पन्न।
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
आज दिनांक १-७-२०२४ को थाना प्रभारी सुनील कुमार के अध्यक्षता में तथा एस आई मानसिंह व एस आई विनय सिंह के उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा जारी नये अपराधिक कानून व्यवस्था “भारतीय न्याय संहिता ” के बारे में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, संभ्रान्त व्यक्तियों व पत्रकारों को थाना प्रभारी ऐकौना द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए क्षेत्र के आम नागरिक को जागरुक करने का आवाहन किया गया।
थाना प्रभारी द्वारा नये कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देने के साथ साथ उसमें किये गये मूलभूत परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी संभ्रान्त लोगो को दिया गया तथा यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अपराधी अपराध करना छोड़ दे वरना नये नियम के अनुसार तत्काल सज़ा का प्रावधान उनके लिए घातक होगा।
नये कानून के लागू होने से पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ने के साथ साथ आम लोगों तक न्याय पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगा तथा साथ ही पुलिस का अधिकार नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराने में किसी भी दबाव से मुक्त होते हुए निष्पक्ष भी।