खाखी के शराबखोरी का वीडियो हुआ वायरल एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच

*रायपुर कर्चुलियान थाना में खाखी के शराबखोरी का वीडियो हुआ वायरल एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच*
खाखी के शराबखोरी का वीडियो वायरल हुआ है मामला रायपुर का कर्चुलियान थाना का बताया जा रहा है वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दो प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच कर मामले की जांच शुरू करवा दी है। चर्चा है कि रायपुर कर्चुलियान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों की शराब पार्टी चल रही थी इसी बीच एक पुलिस कर्मी ने वीडियो बना दिया वायरल वीडियो में थाने में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक शराबखोरी करते नजर आ रहे हैं पुलिसकर्मी खुद दावा करते नजर आ रहे हैं कि वह थाना परिसर में वर्दी में शराब पी रहे हैं फिलहाल सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही एसपी विवेक सिंह ने संज्ञान में लेते हुए दोनों प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं बताया जा रहा है कि रायपुर कर्चुलियान थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा व सुनील सिंह सेंगर यूनिफॉर्म में शराबखोरी करते नजर आ रहे थे शराब की पार्टी थाना परिसर में ही चल रही थी जांच में एक प्रधान आरक्षक शराब पूरी करते नजर आ रहा है दूसरा वीडियो बना रहा था जिसकी आवाज वीडियो में रिकॉर्ड है जांच में पूरे मामले का खुलासा होने के बाद एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।