जौनपुर में तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर महिला से रेप, पुलिस ने देवर को किया गिरफ्तार

जौनपुर में तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर महिला से रेप, पुलिस ने देवर को किया गिरफ्तार
जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र से तीन तलाक का हैरतअंगेज मामला सामने आया है।तीन तलाक़ के बाद हलाला के नाम पर देवर ने पीड़िता से कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया।इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है,लेकिन अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जहां पति अपनी पत्नी को तीन तलाक दे देते हैं।
*ससुराल के लोगों ने बनाया हलाला के लिए दबाव*
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली लड़की की शादी अबूहुरैरा उर्फ फैसल से बीते माह अप्रैल में हुई थी।शादी में विदाई के समय उपहार और कैश दिया गया था।पीड़िता का आरोप है कि मायके से मिले सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे।इसके बाद उसके पति ने तीन बार तलाक,तलाक तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया।इसके बाद हलाला करने को कहा गया।रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी ससुराल के लोग उस पर हलाला कराने का दबाव बनाने लगे।
*साजिश करके हलाला के नाम पर करवाया रेप*
बताया जा रहा है कि ससुराल के लोगों ने साजिश कर देवर मुरस्लीन से पीड़िता की इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराया।देवर से हलाला कराए जाने के बाद भी ससुराल के लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया।ससुराल पक्ष की ओर से ठुकराए जाने के बाद पीड़िता शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा से मिली।पीड़िता की कहानी सुनकर शहर कोतवाल ने उसके पति, सास चंदा, ननद शमा, जेठानी राबिया बानो, जेठ सद्दाम, देवर मुरस्लीन समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर मुरस्लीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।‼️