राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी,दो लड़कियों के नाम से मिली धमकी वाली चिठ्ठी
*राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी,दो लड़कियों के नाम से मिली धमकी वाली चिठ्ठी*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अयोध्या के राम मंदिर और बख्शी का तालाब पुलिस थाने को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है।पुलिस को यह चिठ्ठी सीतापुर रोड पर पाल रेस्टोरेंट के पास मिली है। चिठ्ठी दो नामों का जिक्र है और एक लड़की का मोबाइल नंबर भी लिखा है। इस मामले में पुलिस ने बीकेटी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।बता दें कि बख्शी का तालाब थाना सीतापुर रोड पर है ये लखनऊ के आउटर इलाके में पड़ता है।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जोया से पूछताछ करने जा रही है कि आखिरी इसके पीछे कौन हो सकता है। पुलिस को इससे पहले भी इस तरह की कई चिठ्ठी अलग-अलग जगहों पर मिल चुकी है, जिसमें एक ही युवती का नंबर लिखा गया था।पिछले दिनों पाई गई चिठ्ठियों से जुड़ी जांच पुलिस पहले से ही कर रही थी। बरहाल उन चिठ्ठियों के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थीस लेकिन नए मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है।पुलिस यह भी मान रही है कि हो सकता है कि लड़की को बदनाम करने के लिए कोई शख्स इस तरीके की हरकत कर रहा है।‼️