लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु व्यय होने वाली सामग्रियों के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

*लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु व्यय होने वाली सामग्रियों के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक*
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
*देवरिया, 10 जनवरी।* लोकसभा सामान निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाली विभिन्न सामग्रियों के दर निर्धारण हेतु जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के अधीन ही खर्च करना होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रचार-प्रसार सामग्रियों, वाहन, कार्यालय व्यय की दर का निर्धारण किया जाना आवश्यक होता है।
बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वाहन, कार्यालय, टोपी, झंडा, होर्डिंग्स एलईडी, बैनर, ड्राइवर, नाश्ता, पंडाल, सभा स्थल, फूल माला, बुके सहित कुल 92 सामग्रियों हेतु दरों के निर्धारण पर व्यापक विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल कुमार पांडेय, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, भाजपा से अजय उपाध्याय, सपा से छेदीलाल यादव, बीएसपी से दूधनाथ एडवोकेट, कांग्रेस से अशोक कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से सुरेंद्र प्रताप वर्मा व राजेश चौरसिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।