मुख्यमंत्री को ट्विटर हैंडल से धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार

जनपद देवरिया*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहपुर में दिनांक 02.10.2023 को हुई हत्याओं के सम्बन्ध में दिनांक 03.01.2024 को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर/एक्स हैण्डल की अपनी आईडी @lstn_Ajit से मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 विरूद्ध आक्रामक टिप्पणी की गई थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 03.01.2024 को थाना रुद्रपुर पर मु0अ0सं0-04/2024 धारा 505(2), 506 भा0द0सं0 तथा 67 सूचना प्रद्यौगिकी(संसोधन) अधिनियम 2008 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। विवेचना के क्रम में साइबर सेल देवरिया व सर्विलांस सेल देवरिया द्वारा व्यक्ति की पहचान एवं लोकेशन ट्रेस करते हुए अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र संतोष यादव निवासी-वल्यानी टेकड़ी तितवाला ईस्ट सिटी कल्याण जनपद थाणे (मुम्बई) महाराष्ट्र को थाना रूद्रपुर पुलिस द्वारा थाना कल्यान (मुम्बई) के सहयोग से हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।