पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा देवरिया पुलिस का किया गया वार्षिक निरीक्षण

*पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा देवरिया पुलिस का किया गया वार्षिक निरीक्षण*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
आज दिनांक 22.12.2023 को पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जे0 रविन्दर गौड द्वारा वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाइन्स जनपद देवरिया में शुक्रवार पुलिस परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन, क्वाटर गार्ड, परिवहन शाखा, डॉयल 112 कार्यालय, भोजनालय, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया।
थाना लार का वार्षिक निरीक्षण किया गया, जहां पर पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा सशस्त्र गार्द की सलामी लेते हुए कार्यालय, बैरक, थानाध्यक्ष कक्ष, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक लार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मालखाने का निरीक्षण करते हुए माल मुकदमाती का निस्तारण कराये जाने एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों, शस्त्रों की साफ सफाई का निरीक्षण कर संबन्धित को उनके रख रखाव आदि के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा थाना लार पर ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों के प्रति बोध कराते हुए बताया गया कि गॉव में कोई भी घटना घटित होने पर सर्वप्रथम आप को ही सूचना मिलती है, इसलिए आप पुलिस विभाग का एक अहम अंग है, इसके अतिरिक्त आप लोगों द्वारा अपने क्षेत्रों में गोपनीय रूप से सूचनाओं का संकलन कर अपने संबन्धित बीपीओ तथा उच्चाधिकरियों को भी अवगत करा सकते हैं एवं अपराध नियंत्रण में आप लोगों की विशेष भूमिका है।
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त उप निरीक्षकगण, मुख्य आरक्षी, पुरूष/महिला बीपीओ के साथ गोष्ठी करते हुए बीपीओ को अपने क्षेत्र में जाकर जन चौपाल लगाने तथा लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में बताया गया, महिला बीपीओ को अपने अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं के साथ चौपाल लगाते हुए उनके साथ एक मैत्रिक व्यवहार बनाये जाने तथा सूचनाओं का संकलन किये जाने व मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के संबन्ध में जागरूक किये जाने के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त समस्त बीपीओ से उनके क्षेत्रान्तर्गत हिस्ट्रीशीटरों के निगरानी के संबन्ध में पूछ-तॉछ किया गया। उप निरीक्षकगण को निर्देश दिये गये कि किसी भी सूचना पर मौके पर पंहुच कर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिवस प्रभावी पैदल गस्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवरिया के निरीक्षण के क्रम में प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, रिट सेल, वाचक कार्यालय, डीसीआरबी, एकीकृत जनसुनवाई शाखा, सीसीटीएनएस शाखा, सम्मन सेल, पासपोर्ट कार्यालय, साइबर सेल, वीआईपी सेल का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस कर्मी से पूछ ताछ करते हुए उनके रख रखाव आदि के सम्बन्ध में उन्हें उचित दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी लार श्री दीपक शुक्ला, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री अंशुमान श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक लार श्री कपिलदेव चौधरी, गोपनीय सहायक उ0नि0 अफजल खां, प्रधान लिपिक श्री भुवनेश कुमार राय, प्रभारी आंकिक शाखा श्री सुनील श्रीवास्तव हेड पेशी द्विजेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।