मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार डॉक्टर शरद बर्मा

*मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार डॉक्टर शरद बर्मा*
*मतदाता जागरूकता पर रा.स.पी.जी.कालेज मे हुआ गोष्ठी आयोजन*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे शनिवार को मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन डॉ अजय कुमार पांडेय स्वीप नोडल प्रभारी के अध्यक्षता मे किया गया
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ .शरद वर्मा ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, मतदाता बनकर हम अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं, इसलिए हमें मतदान जरूर करना चाहिए,
उन्होंने मतदाता बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया से छात्र -छात्राओं को अवगत कराया
डॉ आनंद मोहन ने कहा कि मतदाता बनकर मतदान करना एक पुण्य का काम है, राष्ट्र हित मे हमे अपने दायित्वो का पालन करना चाहिए ,इसके लिए जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता बने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें धीरज कुमार ने मतदाता बनने की तकनीकी जानकारी दी
अवसर पर मदीना खातून,
निकिता सहित अन्य छात्र -छात्रएं उपस्थित थी
संचालन एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने किया वही डॉ दिव्या त्रिपाठी से धन्यवाद ज्ञापित किया