तहसीलदार के न होने से तहसीलदार कोर्ट में धारा 34 के हजारों मामले लंबित

*तहसीलदार के न होने से तहसीलदार कोर्ट में धारा 34 के हजारों मामले लंबित*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*फतेहपुर कांड के बाद सरकार ने कसा शिकंजा प्रभारी मंत्री ने समीक्षा में धारा 34 के लंवित केसों पर कसी पेच*
*रुद्रपुर तहसील में धारा 34 के 2178 मामले लंबित*
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में धारा 34 के हजारों मामले लंबित पड़े हैं जिसमें सबसे अधिक तहसीलदार कोर्ट के हैं जहां तहसीलदार के न रहने से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है मालूम हो कि देवरिया जनपद की रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर में जमीनी रंजिश को हुई घटना में 6 लोगों की निर्मम हत्या पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है जहां बीते दिन देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री अनूप गुप्ता ने राजस्व संबंधी मामले की समीक्षा की जिसमें रुद्रपुर तहसील में धारा 34 के 2178 मामले आने पर उन्हें तत्काल निस्तारण करने को कहा
सूत्रों की माने तो धारा 34 के फाइलों का निस्तारण 45 दिन से 90 दिन के बीच में हो जाना चाहिए लेकिन यहां बरसों से लंबित है इसका एक कारण छः महीने से तहसीलदार न होने के कारण तहसील के तीनों कोर्ट में सबसे ज्यादा तहसीलदार कोर्ट के मामले लंबित है
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा दीघा मासी रुद्रपुर में तहसीलदार ना होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लंवित फाइलों की समीक्षा की जा रही है जहां प्राथमिकता के आघार पर सभी फाइलों का निस्तारण कर दिया जाएगा