फसल अवशेष जलाने पर रूद्रपुर के तीन व्यक्तियों पर लगा अर्थदण्ड

*फसल अवशेष जलाने पर रूद्रपुर के तीन व्यक्तियों पर लगा अर्थदण्ड*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया शासन द्वारा खेतो मे पराली न जलाये जाने के आदेश के उलघंन पर रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के तीन व्यक्तियों पर अर्थ दंड लगाया गया है
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने देते हुये बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद मे हुई फसल अशेष/पराली जलाने के फसल अवशेष जलाये जाने के पुष्टि के उपरान्त रूद्रपुर तहसील रुद्रपुर के 03 व्यक्तियों मे राजस्व ग्राम कोरया के दिवाकर, रमेश, जंगल अकटहा के जयराम तथा राजस्व ग्राम जद्दू परसिया के हरिनन्दन, तारकेश्वर पर अर्थदंड साहित वरहज के 3 सलेमपुर 4 के ऊपर पर कुल 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किए गए हैं।