छठ घाट पर समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन

छठ घाट पर समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया छठ के त्योहार पर बथुआ रिवर फ्रंट पर बनाए गए छठ घाट में हजारों की संख्या में उमड़ी महिलाओं की भीड़ को समाजसेवीयो ने अपनी दुकान लगा कर घाट पर जा रही महिलाओं का अभिवादन करते देखे गए
सेमरौना स्थित वथुआ रीवर फ्रंट पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व सभासद गण नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी अपने लोगों के साथ नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भाजपा कार्यकर्ता के साथ अध्यक्ष सुभासपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे लल्लन गुप्ता महेश वर्मा इंजीनियर सुशील चंद आदि ने अपने-अपने कैंप लगाकर महिलाओं का अभिवादन करते रहे