डी एम एसपी ने किया बथुआ रिवर फ्रंट पर बने छठ घाट का निरीक्षण

डी एम एसपी ने किया बथुआ रिवर फ्रंट पर बने छठ घाट का निरीक्षण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
निरीक्षण के दौरान छठ घाट के साफ सफाई व कार्य देखकर नगर पंचायत की तारीफ की
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रुद्रपुर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर बनाए गए छठ घाट के तैयारी का नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ निरीक्षण किया
जहा जिलाधिकारी ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव से साफ सफाई के साथ वथुआ नदी के उसे पार लगे झाड़ झनझाड़ को भी सफाई करने का आदेश दिया
जिलाधिकारी बथुआ रिवर फंड सेमरोना पुल से गोला वाई तक के पक्का घाट का निरीक्षण किया जहां साफ सफाई वह पक्के घाट की तारीफ करते हुए लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट को बताया जहां नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि में इस बथुआ रीवर फ्रन्ट सुन्दर वनाने की अगली प्लानिंग के बारे में डीएम को विस्तार से बताई
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कि छठ पूजा स्थलों एवं घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष इतंजाम किए जाये छठ घाटो पर ईओ, बीडीओ तथा एडीओ पंचायत का दायित्व होगा कि वे पूजा स्थल/ घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, तालाब / नदी में बैरिकेडिंग, नदी घाटों के निकट गोताखोर व नाव की उपलब्धता करे
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी, ताकि वाहनों का जाम न लग सके लगाम लग सके और श्रद्धालुओं आसानी से छठ घाट पर आसानी से पहुंच सके
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम एसडीएम रत्नेश तिवारी, क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव ईओ नितेश गौरव सहित सभासद उपस्थित थे