एस डी एम व क्षेत्राधिकारी ने छठ घाट का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

एस डी एम व क्षेत्राधिकारी ने छठ घाट का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
छठ घाट के मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी व एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट होंगे
रुद्रपुर देवरिया आस्था का प्रतीक का त्योहार छठ को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूद्रपुर नगर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण कर नगर पंचायत के कर्मचारियों को साफ सफाई सहित आवश्यक निर्देश दिया
शुक्रवार को एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने रुद्रपुर सेमरौना स्थित वथुआ रीवर फ्रंट, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित पोखरा पहुंचकर वहां हो रहे साफ सफाई कार्यो का निरीक्षण किया जहां साथ में राजस्व कर्मी व सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया
एस डी एम ने कहा कि छठी व्रती महिलाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था तथा गहरे पानी से बचाव के लिए बैरिकेटिग व ड्रोन कैमरा तथा सीसीटीवी कैमरा के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगेगा क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घाटों पर सुरक्षा है महिला सहित पुलिसकर्मी तैनात होंगे
वाक्स
छठ घाट पर डीएम ने किया मजिस्ट्रेट नामित
रुद्रपुर नगर में बनाए गए छठ घाट में पर मुख्य विकास अधिकारी रजनीश राय नोडल अधिकारी तथा एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी जोनल मजिस्ट्रेट होंगे इसी के साथ सेमरौना |स्थित बथुआ रीवर फ्रन्ट व गोलावार्ड स्थित पक्का घाट पर नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ,दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित गिरजा सरोवर पोखरा ,दुर्गा मंदिर लाला टोली वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर पर नायव तहसीलदार मजिस्ट्रेट के रूप मे नामित किए गए हैं