राकेश वर्मा वने गौरी बाजार के अधिशासी अभियंता

राकेश वर्मा वने गौरी बाजार के अधिशासी अभियंता
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया विद्युत वितरण मंडल देवरिया के अधीन गौरी बाजार विद्युत वितरण खंड के नए अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने चार्ज भार ग्रहण किया
मालूम की बृजेश कुमार का स्थानांतरण गैर जनपद हो गया था जहां अतिरिक्त चार्ज प्रभार बरहज के एक्सियन सचिन सिंह देख रहे थे जहां गुरुवार को इलाहाबाद से आए राकेश कुमार वर्मा ने गौरी वाजार वितरण खण्ड का अधिशासी अभियन्ता के रूप मे चार्ज भार ग्रहण ग्रहण किया राकेश वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को सरकार के मंशा के अनुरूप सुविधा देना मेरी प्राथमिकता होगी
उन्होंने विद्युत उपभोक्ता से सरकार द्वारा दिए गए छूट में लाभ लेने की अपील की