थाना दिवस में पड़े कुल 11 प्रार्थना पत्र में 9 का हुआ निस्तारण

थाना दिवस में पड़े कुल 11 प्रार्थना पत्र में 9 का हुआ निस्तारण
रुद्रपुर सर्किल रुद्रपुर थाने में 2 मदनपुर में 7 एकौना में 2 प्रार्थना पत्र पड़े
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिससे राजस्व के मामले छाये रहे जहा कुल 11 प्रार्थना पत्र मे 9 का निस्तारण हुआ
मदनपुर थाने में एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां कुल 7 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 5 का निस्तारण कर दिया
रुद्रपुर कोतवाली में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां 2 प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया
एकौना थाने मे नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डियल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ जहां 2 प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया
समाधान दिवस मे एसडीएम रत्नेश तिवारी नायव अनिल तिवारी नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल रूद्रपुर मे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी एकौना मे थानाध्यक्ष अर्चना सिह मदनपुर मे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे