पति सहित सात के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
पति सहित सात के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के टेढ़ा स्थान स्थित एक महिला ने अपने पति सहित सात के विरुद्ध मारपीट व दहेज मांगने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने पति सहित सात के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रुद्रपुर नगर के टेढ़ा स्थान निवासी रुबिया खातून पुत्री अतिकुर खातून ने दिए गए पुलिस को तहरीर में कहा कि मेरी शादी रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवही निवासी आलम पुत्र अब्दुल के साथ 18 अगस्त 2022 को धूमधाम से हुई थी जहां मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था कुछ माह तक रिश्ता ठीक-ठाक चला जहां कुछ माह पूर्व मेरे पति व उनके परिजन सास ननद देवर ससुर आदि प्रताणना देने लगे जहां मैं घर चली आई जहां कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा पंचायत हुआ पर वह नहीं माने पति द्वारा मारने पीटने धमकी देकर मेरे पिता के घर पहुंचा दिया और मानसिक रूप से विछिप्ति कह कर निकाल दिया
पुलिस ने रुबिया खातून के तहरीर पर पति आफताब आलम सास, ससुर ननद देवर साहित सात के विरुद्ध 323 504 506 498 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया