टैक्टर ट्राली के ठोकर से बाइक सवार युवक की मृत्यु एक घायल
टैक्टर ट्राली के ठोकर से बाइक सवार युवक की मृत्यु एक घायल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र की रुद्रपुर कारहकोल मार्ग पर हौली बलिया के समीप टैक्टर ट्राली के ठोकर से हौली वलिया निवासी युवक की मौत हो गयी व एक बुरी तरह घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस घायल को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया
जानकारी के अनुसार हौली बलिया निवासी राजकुमार उम्र 25 वर्ष मुरली उम्र 20 वर्ष बाइक से पचलड़ी चौराहा की तरफ आ रहे थे की हौली वालिया के समीप ट्रैक्टर ट्राली के ठोकर से दोनों बुरी तरह घायल हो गए जिसमें राजकुमार पासवान पुत्र सुरेश व मुरली बुरी तरह घायल हो गए जहां सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एकौना थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने घायलों को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत्यु घोषित कर दिया वही मुरली का इलाज चल रहा है