गौ आधारित एवं रसायन मुक्त खेती के प्रोत्साहन के लिए किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

गौ आधारित एवं रसायन मुक्त खेती के प्रोत्साहन के लिए किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया प्रोजेक्ट सारथी लखनऊ द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान ट्रेनिग का आयोजन गौरी वाजार ब्ताक के ग्राम बखरा, बखरा खास में प्रधान प्रतिनिधि राजेश राव के सौजन्य से हुआ गोष्ठी में गाँव और आस पास के लगभग डेढ़ सौ किसानों ने भाग लिया।
गौष्ठी के मुख्य अतिथि कृषिका के प्रबंध निदेशक और प्रोजेक्ट सारथी के संयोजक अंशुमाली द्विवेदी ने कृषक उत्पादक संगठन बनाने के बारे में किसानों को प्रेरित किया और गौ पालन के लिए सरकार की नन्द बाबा स्कीम के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के संयोजक नरसिंह ने बात रखी कि खेती को उद्योग का दर्जा मिले। इससे किसानों को बाज़ार में अधिक मूल्य मिलेगा।
भोजपुरी कवि रमेश तिवारी ने किसानों के लिए अपनी सुंदर रचनायें सुनाई। इस ट्रेनिंग में कृषिका के कृषि विशेषज्ञ गिरिजेश शुक्ल ने गौ आधारित खेती, गेहूँ की फसल, बीज का चयन, रसायनमुक्त खेती, आदि पे चर्चा की।
आयोजन में भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के श् कैप्टन बीरेन्द्र सिंह, और प्रोजेक्ट सारथी के प्रेम प्रकाश मणि और कृषिका के कृषि विशेषज्ञ, प्रधान शशि प्रभा राव और प्रधान प्रतिनिधि राजेश राव भी उपस्थित रहे।