न.पं.अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्काउट गाइड शिविर का उद्घघाटन

*न.पं.अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया स्काउट गाइड शिविर का उद्घघाटन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित सतासी इंटर कॉलेज रुद्रपुर में तीन दिवसीय आयोजित स्काउट गाइड के शिविर का उद्घघाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम में किया जहां मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत के पूर्व पंडित सूर्यबली पाण्डेय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया
इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य बैकुंठ नाथ कुशवाहा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ बैज लगाकर किया
मुख्य अतिथि छठठे लाल निगम ने कहां की स्काउट गाइड छात्रों को जीवन में एक नया आयाम देता है जिसमें सीखने का मौका मिलता है
स्काउट शिविर के व्यवस्थापक स्काउट अध्यापक संजय कुमार ने इस स्काउट गाइड प्रशिक्षण टीम के लीडर मोहम्मद यूनुस अंसारी के साथ मिलकर प्रशिक्षण व्यवस्था में लग रहे
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रमोद कुमार यादव रामसेवक विप्लव प्रकाश मिश्रा सुजीत शर्मा आशीष सरोज रामशरण केसरवानी मनोज सिंह सभासद प्रतिनिधि सज्जाक अली सदानंद गौड विनय कैलाश मांझी स्काउट गाइड के छात्र उपस्थित थे