राम को राजगद्दी के साथ रामलीला का हुआ समापन

राम को राजगद्दी के साथ रामलीला का हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्री दुग्धेश्वर नाथ रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला का समापन मंगलवार की रात्री भरत मिलाप वह राम के राजगद्दी के साथ हुआ जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी समाज सेवी /मनमथ त्रिपाठी ने किया जहां कमेटी के आयोजक द्वारा अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया
अयोध्या से रामलीला के कलाकारों द्वारा भरत मिलाप राजगद्दी का मंचन किया गया जिसमें भरत अयोध्या से श्री राम लक्ष्मण एवं सीता को लाने जाते हैं रास्ते में उनका श्री राम से मिलन होता है यह भावपूर्ण दृश्य देखकर दर्शकों के आंसू छलक जाते हैं इसके बाद राजतिलक का मंचन किया जाता है जहां श्री राम व सीता का राजतिलक होने पर अयोध्या में खुशी मनाई जाती है इस मौके पर रामलीला के आयोजक ने आए सभी दर्शकों सहित कलाकारो का आभार व्यक्त किया