अनियंत्रित बाइक के पलटने से युवक की हुई मौत

अनियंत्रित बाइक के पलटने से युवक की हुई मौत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन देवरिया मार्ग पर भृगसरी के समीप तेलिया मोड़ पर रविवार की रात्रि एक अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की मौत हो गई जहां प्रातः सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया
जानकारी के अनुसार सिकंदर उम्र 20 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश उत्तर टोला रविवार की अर्धरात्रि कहीं से वापस अपने घर जा रहा था कि रामलक्षण देवरिया मार्ग पर तेलिया के पास अंधा मोड़ पर अनियंत्रित बाइक सड़क पर न जाकर 5 फुट खेत में पलट गई जहां बोरिंग पर निकाल लोहै के पाइप से सर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई प्रातः जब गांव के लोग देखे तो पुलिस को सूचना दिए जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को देवरिया पोस्टमार्टम भेजवाया