भारत लाइब्रेरी का समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने किया उद्घघाटन

भारत लाइब्रेरी का समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने किया उद्घघाटन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर के आदर्श चौराहा स्थित राज बेली मार्ट के उपर भारत लाइब्रेरी का उदघाटन नगर पंचायत रुद्रपुर के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने फीता काटकर किया
जहा भारत लाइब्रेरी के संचालक शिवम दुबे ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया
मनमथ त्रिपाठी ने संचालक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके भविष्य की कामना किया और कहा कि आज कंप्टीशन के इस दौर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नौनिहालों को कई महत्वपूर्ण पाठ्यपुस्तिकाओ और नोट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में “भारत लाइब्रेरी” इन युवाओं के कैरियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित कर सकती है
लाइब्रेरी के संचालक ने कहा कि उनका और उनकी टीम का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बेहतर पाठ्यपुस्तकों का ज्ञान उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम में मनीष मिश्रा, विशाल यादव हरकेश निषाद शिवेश त्रिपाठी, अकबर अली, सत्येन्द्र तिवारी सहित अभिभावक भी मौजूद थे