न.प. बोर्ड के बैठक में दस करोड रुपए के प्रस्ताव पर लगा मोहर

न.प. बोर्ड के बैठक में दस करोड रुपए के प्रस्ताव पर लगा मोहर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
सभी चौराहे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा अध्यक्ष सुधा निगम
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की तीसरी बैठक नगर पंचायत के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता में हुई जिसमें लगभग 10 करोड रुपए का प्रस्ताव पर मोहर लगा जिसमें छठ का त्योहार देखते हुए नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी सहमत बनी
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, बथुआ रिवर फ्रंट पर 30 मी तिरंगा लगाने, प्रमुख चौराहों पर 16 मीटर लंबा हाई मास्क लगाने सेल्फी प्वाइंट लगाने व विभिन्न सड़कों और नालियों के निर्माण का लगभग 10 करोड रुपए का प्रस्ताव मंजूर हुआ
इसी क्रम मे छठ पर्व को देखते हुये बथुआ रिवर फंड सहित सभी छठ घाटों का साफ सफाई एवं सजावट विशेष व्यवस्था करने पर भी विचार हुआ
बैठक में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला सभासद अंकित मणि त्रिपाठी मुकेश विश्वकर्मा पंकज पांडेय सुशील निगम सुशील मद्धेशिया उपेंद्र मास्टर अजय जायसवाल आदि सभासद उपस्थित थे