सांसद ने किया सात करोड़ के लागत से हुये विकाश कार्यो का लोकापर्ण

सांसद ने किया सात करोड़ के लागत से हुये विकाश कार्यो का लोकापर्ण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिह ने करायी थी 7 करोड़ के लागत से 30 परियोजनाओ के स्वीकृती
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कटि वद्ध विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिंह की वि.नि.एवं पूर्वांचल विकास निधि से सात करोड़ के लागत से 30 परियोजनाओं के हुये विकाश कार्यो का लोकापर्ण बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने शनिवार को दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज मे किया
इसके पूर्व सांसद बासगांव कमलेश पासवान व विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिंह दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जहां जन
प्रतिनिधियों ने सात करोड की लागत से हुये तीस परियोजनाओं के विकाश कार्य का लोकार्पण किया
सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी लोक प्रिय मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यकाल मे शहर को लेकर गांव तक का विकास हो रहा है जहां मेरे भाई डॉ रतन पाल सिंह द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कटिवद्ध है जिनके लगातार प्रयास से क्षेत्र में विकास हो रहा है जहां आज इसी कड़ी में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है
डा रतन पाल सिंह ने कहा कि रूद्रपुर विधान सभा मेरा घर है |जिसके विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम में विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिह का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि नगर के विकाश के लिए डा साहव सदैव तत्पर है
लोकार्पण कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जयस्वाल भाजपा नेता विनोद गुप्ता मोहन उपाध्याय राजकुमार गुप्ता राम सुधारे पासवान जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह संगम धर दूवे महेश माणि कौशल किशोर सिह जय बहादुर गौतम प्रबंधक सूर्यप्रकाश जायसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता थे