विजया दशमी पर ग्राम भेड़ी में हुआ रामलीला का आयोजन

विजया दशमी पर ग्राम भेड़ी में हुआ रामलीला का आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपूर तहसील क्षेत्र के ग्राम भेड़ी मे विजया दशमी पर दुर्गा पूजा समिति द्वारा राम लीला का अयोजन किया गया।
रामलीला में प्रभु श्री राम वह मां सीता सहित लंका पति रावण चित्रांश किया गया जिसमें प्रभू राम के रुप की भूमिका महामृतुंजु शुक्ला व लंकापती रावण के रुप ऋषभ शुक्ला ने निभाया रामलीला व अन्य नाटकों के माध्यम से समाज को जागरूक के साथ प्रभु श्री राम का चरित्र जीवन में उतारने का आवाहन किया गया
इस दौरान समिति के राधारमण शुक्ला, सचिदानंद शुक्ला, सचिन शुक्ला मनीष शुक्ला, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, अनूप शुक्ला प्रांत कार्यकारणी सदस्य एबीवीपी, बालमुकुंद शुक्ला तहसील सयोजक एबीवीपी रूद्रपुर और गांव के अन्य समानित लोग उपस्थिति थे