मेरी माटी मेरा देश के तहत अक्षत व पवित्र मिट्टी धूमधाम से पहुंचा जिला मुख्यालय

मेरी माटी मेरा देश के तहत अक्षत व पवित्र मिट्टी धूमधाम से पहुंचा जिला मुख्यालय
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमृत वर्ष काल में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश के अभियान के तहत शहिद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर से ली गई मिट्टी व अक्षय को आज नगर पंचायत द्वारा धूमधाम से गाजे वाजे के साथ नगर में भ्रमण कर जिला मुख्यालय पहुंचा गया बताते चले कि शहीदों के व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर से ली गई अक्षत व मिट्टी दिल्ली में बनाए गए अमृत वाटिका में सुशोभित करेगी
आज समापन के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व आधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव अपने कर्मचारियों व सभासदो के साथ मेरी मिट्टी मेरा देश के साथ कलश में ली गई पवित्र मिट्टी व अक्षत को नगर में गाजे वाजे के साथ धूमधाम से भ्रमण किया जहां पवित्र कलश को जिला मुख्यालय की ओर रवाना किया