प्रशासन के आदेश से इस साल भी पिड़रा पुल पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन

प्रशासन के आदेश से इस साल भी पिड़रा पुल पर नहीं होगा मूर्ति विसर्जन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र स्थित पिड़रा पुल पर सुरक्षा के दृष्टि कोण से इस साल भी पिड़रा पुल पर मूर्ति विसर्जन नहीं होगा
यह आदेश एसडीम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी में पिड़रा पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिया उन्होंने बताया कि एप्रोच क्षतिग्रस्त है जहां मानव हित का ध्यान रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है लोग मूर्ति विसर्जन रुद्रपुर पिड़रा मार्ग स्थित मझने नाला या सैमरोना पुल पर कर सकते हैं
बताते चले की पिड़रा पुल का एप्रोच एक साल पूर्व कट गया था जिस पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद है
मालूम हो की रुद्रपुर नगर सहित नगर के सेट मरकरी लक्ष्मीपुर छपोली करमेल वरनही भभौली आदि एक दर्जन गांव की मूर्तियों का विसर्जन पिड़रा पुल पर किया जाता है
रुद्रपुर थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर नगर के मूर्तियों का विसर्जन रूद्रपुर पिड़रा मार्ग स्थित मझने नाला या सेमरौना पुल पर किया जाएगा
एकौना थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि पिड़रा पुल पर 6 मूर्तियों का विसर्जन होता है जहां समिति के अध्यक्षों से बात हो गई है वह अपना मूर्ति का विसर्जन करहकोल घाट पर करेंगे