अवनीश यादव ने कहा कि प्रेम यादव के पुत्रियो के दुख सुख में ढाल बनकर खड़ा रहूंगा

अवनीश यादव ने कहा कि प्रेम यादव के पुत्रियो के दुख सुख में ढाल बनकर खड़ा रहूंगा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया इलाहाबाद के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने प्रेम यादव की हुयी निर्मम हत्या में उनके अनाथ पुत्रीयो की जिम्मेदारी एक भाई के रूप में निभाने का संकल्प लिया अवनीश यादव ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर पर पूरे देश में शक्ति स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाता है जहां इन पुत्रीयो का पिता के सर से साया उठ गया जहां मैं नवरात्र मां दुर्गा को साक्षी मानकर संकल्प लिया है जीवन के हर मोड़ पर उनके साथ खड़ा रहूंगा और एक भाई होने के नाते उनके पूरे जीवन में इनका ढाल बनकर वहनों के दुख सुख को अपना समझकर दूर करने का प्रयास करूगा