भोजपुरी के जागरूकता हेतु हुयी बैठक

भोजपुरी के जागरूकता हेतु हुयी बैठक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के कार्यालय मै प्रोजेक्ट सारथी और भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के तत्वावधान में चिन्तन मंथन पर बैठक हुई जिसमें भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के संयोजक नरसिंह और प्रोजेक्ट सारथी के संस्थापक संयोजक अंशुमाली द्विवेदी ने भोजपुरी भाषा को संविधान में सम्मान दिलाने, भोजपुरी भाषा के प्रति भावी पीढ़ी आदर भाव कैसे आएगा पर विचार प्रकट किये उन्होने कहा फुहरपन भोजपुरी संस्कृति में कैंसर की तरह फैल रहा है।इसको कैसे रोका जाए तथा भोजपुरी के जागरूकता हेतू जनजागरण अभियान के क्रम में विद्यालयों में छात्रों में भोजपुरी बोलते और लिखने की प्रतियोगिता कराई जाय तथा सहभागी विद्यार्थियों को सम्मान, पुरस्कार दिया जाय।
तथा भावी पीढ़ी अपनी मातृभाषा को जीवन का आधार शिला कैसे समझे इसका प्रयास किया जाय। इस कार्य में प्रोजेक्ट सारथी के संस्थापक संयोजक ने पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया
इस अवसर पर रमेश तिवारी,रामविशवास शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश मणि तिवारी, और व्यास मुनि पाण्डेय उपस्थित थे