संपूर्ण समाधान दिवस बना कोरम 34 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस बना कोरम 34 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान का आयोजन शनिवार को तहसील सभागार में ए डी एम गौरव श्रीवास्तव (प्रशासन) की अध्यक्षता में आयोजन हुआ जहां राजस्व के 23 सहित कुल 34 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र तीन का निस्तारण हुआ
राजस्व के ज्यादा प्रार्थना पत्र पर ए डी एम गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व कर्मी प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर प्राथमिकता के अनुसार परर्दशिता के साथ समय बद्व समय में करें लापरवाही बरतने वालो पर कार्यावाही की जाएगी
तहसील दिवस में राजस्व के अधिक मामले छाए रहे जहां राजस्व के 23 पुलिस के 6 खाद्य एव रसद एक अन्य चार के मामले आए जिसमें राजस्व के तीन का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस में ए डी एम गौरव श्रीवास्तव प्रशासन एस डी एम रत्नेश तिवारी नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डियल अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव एसडीओ अवनीश श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी वअन्य विभाग के अधिकारी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे